शनिवार, 20 जुलाई 2024

एक पौधा मां के नाम अभियान मे पौधारोपण हुआ चहूओर

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत आज चहूओर  मां के नाम पर पौधारोपण हुआ

रामचक स्थित अमृतसरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने किया पधारोपण

रुद्रपुर विकासखंड के रामचक स्थित अमृत सरोवर पर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर रतनपाल सिंह ने एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कर शुभारंभ किया इनके साथ कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ए डी ओ पंचायत अंबिकराम सहित विकासखंड के कर्मचारी उपस्थित थे 

पौधारोपण के उपरांत डा रतनपाल सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में पौधे का महत्व हर व्यक्ति समझ चुका है वढ़ते तापमान व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पौधा लगाने और उसे सुरक्षित कर वडा करने का भाव आम आदमी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है जहां सरकार की एक पहल पौधारोपण  एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है जो सदैव मां का जीवन अपने बच्चों परिवार के लिए समर्पित रहेगा वैसे ही हर पौधे एक पौधे का जीवन लोगों को आक्सीजन व छाया देने के साथ पर्यावरण का संतुलित  बनाते हुए वसुंधरा को स्वच्छ एवं जैव विविधता से परिपूरित करने के लिए समर्पित होगा

आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देखकर किया सम्मानित

कृष्णकांत राय ने कहा कि पौधों की बड़ी श्रृंखला जब वृक्ष का स्वरूप लेती है तब उनके द्वारा उत्पादित फल का सेवन बड़ी मात्रा में पक्षी भी करते हैं जो विभिन्न स्थानों पर पौधे के वीज विखेरते  हैं वही बीज वर्षा काल में नव अंकूर पौधों के रूप में जब पल्लवित होते हैं तो उनकी आभा देखते ही बनती है और यही हमारा इकोसिस्टम भी होता है जो की अनवरत चलता है किंतु आधुनिक युग में यह पर्यावरण इकोसिस्टम तेजी से बाधित हुआ है जिसे फिर सहेजने  के लिए सबसे बड़ा साधक प्रत्येक व्यक्ति पौधा लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें

कार्यक्रम के दौरान आचार्य आदित्य पांडे ने मुख्य अतिथि को प्रतीक्षा चिन्ह देकर सम्मानित किया

पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने ग्राम ईशरपुरा में किया पौधारोपण

ग्राम ईश्वरपुरा में पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा पौधारोपण किया गया उन्होंने कहा कि मां के नाम एक पेड़ लगाना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सराहनी कम है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है जो हमें ऑक्सीजन के साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाती है
रुद्रपुर थाना प्रभारी व टीम ने फायर स्टेशन कार्यालय पर किया पौधारोपण उसे सुरक्षित रखने का लिया संकल्प

 रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी रतन पांडे व उनकी टीम द्वारा फायर स्टेशन के कार्यालय में मां के नाम आम पीपल नीम करंच कचनार आदि का पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...