सोमवार, 22 जुलाई 2024

डीएम दिव्या मित्तल ने प्रथम सोमवार को भगवान शिव को टेका मत्था किया पूजन अर्चन

 

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन मास के प्रथम दिन जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल में मेले परिसर का निरीक्षण किया प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी इसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेक पूजन अर्चन किया

डी एम ने मेले का किया निरीक्षण व्यवस्था से दिखी संतुष्ट

सावन के प्रथम सोमवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पर कांवरिया क् श्रद्धालुओं की हजारो की भीड़ उमड़ी थी जहां पर प्रातः से ही कांवरिया व श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक किया मेले की व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह चाक चौवन्द थी जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल ने बरहज में आयोजित तहसील दिवस के बाद अपराह्न 3:00 बजे रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंची और मेले का निरीक्षण कर वहां पर हुई व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दी उसके उपरांत उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मत्था टेका 

डी एम से आदित्य पाण्डे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय वनवाने रखा  प्रस्ताव रखा

विष्णु धाम के पुजारी आदित्य पांडे ने मेला परिसर में महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव रखा जहां उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम ने जमीन उपलब्ध होने पर शौचालय बनाने की बात कही

 निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ई ओ नितेश गौरव नायव तहसीलदार शिवेन्द्र कौन्डिल आदि कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...