रविवार, 21 जुलाई 2024

ससुराल आए युवक की अज्ञात वदमाशो ने गला रेत की हत्या

 मनोज रूंगटा

अपने साले के लड़के की शादी मे शामिल होने आए थे ससुराल

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में रविवार की रात्रि ससुराल आये एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत  हत्या कर दी हत्या का कारण जमीनी रंजीश बताया जा रहा है 

सूचना मिलते क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मदनपुर व रुद्रपुर पुलिस के साथ पहुंचकर शव  को लेकर पोस्टमार्टम भेजवाया और घटना की छानबीन कर रही है

जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी अच्छे लाल पासवान अपने ससुराल मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा में चिखुरी पासवान के घर 12 जुलाई को अपने साले की लड़के की शादी में परिवार बच्चों सहित शामिल होने आए थे तब से वह ससुराल में ही थे जहा दो दिन के लिए अपने ननिहाल करमेल भी गए थे

       हत्या से गांव में मचा कोहराम

बताया जाता है कि रविवार के रात्री करीत आठ वजे ससुराल से टंडवा से दवा लेने चौराहे की तरफ गए जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने धारीदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी सूचना मिलती ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे मदनपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजवाते हुए घटना की छानबीन कर रही है

घटना के पीछे जमीनी रजिश बताई जाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...