मनोज रूंगटा
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में निकली रैली को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई नशा मुक्त भारत अभियान के
रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली नगर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करते हुए नशा मुक्ति के स्लोगन का नारा लगाते हुए पुनः महाविद्यालय पहुंचा
प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे ज्यादा युवाओ वाला देश है,जिसकी वजह से नशे के शिकार भी सबसे ज्यादा यही के युवा हैं,जरूरत है कि उन्हें नशे से मुक्त कराकर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाया जाए,
एनएसएस का ये प्रयास इसी उद्देश्य की पूर्ति करेगा,
प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ सुधीर कुमार दीक्षित, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, लीडर,रोवर्स रेंजर्स, चीफ प्रॉक्टर डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ बृजेश कुमार, डॉ शरद वर्मा,मीडिया प्रभारी,डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों उपस्थिति थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें