सोमवार, 29 जुलाई 2024

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का हुआ प्राण प्रतिष्ठा

 

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर के अचानक भयानक दल पुरानी बाजार रुद्रपुर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर  में शिवलिंग के प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मत्रों के बीच हुआ 

प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व कलश यात्रा निकाला गया जहां महिलाओं ने सर पर कलश रखकर दुग्घेश्वर नाथ मंदिर से जल भरकर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां आचर्यो द्वारा वैदिक मत्रों के बीच शिवलिंग का प्राण प्रतिष्ठा हुआ

जिसके मुख्य आयोजक. दीपक वर्मा. निखिल गुप्ता बबलू मद्धेशिया. विकास कसौधन सभासद सुशील मद्धेशिया राधेश्याम गाँधी. अरुण बरनवाल. अनुरुद्ध सोनी. राजेश वर्मा. नारायण वर्मा.अन्य सदस्य लोग उपास्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...