गुरुवार, 18 जुलाई 2024

दो साल से आश्वासन की घुट्टी पी रहे हैं पिड़रा पुल के एप्रोच को लेकर वहां की जनता

 मनोज रूंगटा

दो जनपद को जोड़ने के साथ 52 गांव की जनता का होता है आवागमन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कछार बाढ़ ग्रस्त इलाका है जहां प्रतिवर्ष यहां के लोग आग पानी से जुझते हैं रुद्रपुर करहकोल मार्ग स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच को लेकर जनता मे दहशत बना रहता है जहां दो वर्ष से अधिकारी से लेकर नेता दौरा कर जनता को आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं पुल का एप्रोच भगवान भरोसे है

मालूम हो की सन 2022 में गोर्रा नदी के बढ़ते जल स्तर से पिडरा पुल का एप्रोच लगभग आधा कट चुका था जहां निवर्तमान जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आनन  फानन में मिट्टी व झांग पात डालकर एप्रोच को बचाया था किसी होनी को लेकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन उस रास्ते पर बंद कर दिया गया था

25 सितंबर 2022 से नेता से लेकर अधिकारी का हो रहा है दौरा

आपको बताते चले कि यह पुल दो जनपद को जोड़ने  के साथ सैकडो गांव के लोगों का आवागमन है जहां आज दो साल बीतने को हो गए परंतु अब तक वोल्डर की पिचिंग नहीं हो पाई पानी का जलस्तर बढ़ने पर नेता से लेकर अधिकारी तक दौरा कर कार्रवाई करने कराने की बात होती है परंतु एप्रोच आज तस का  पड़ा है कोई ठोस उपाय न कर मिट्टी के बोरियों से कटान को रोकने की कोशिश की जा रही है

डीएम ने निरीक्षण कर लगाई थी फटकार कहा  आवागमन बंद होगा तो होगी कार्रवाई

देवरिया जनपद का चार्ज लेते ही नवागत डी एम दिव्या मित्तल ने प्रथम दौरा रुद्रपुर कछार क्षेत्र के ततबधों का किया जहां पिड़रा पुल पहुंचकर एप्रोच पर हो रहे कटान को देखते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि आवागमन बंद होगा तो जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई

 उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सिंचाई विभाग  व पी डब्लू मिलकर दोबारा एस्टीमेट बनाकर भेजें मैं परसू करूंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...