गुरुवार, 18 जुलाई 2024

बाबा दुग्धेश्वर नाथ की कृपा से मार्ग दुर्घटना में डीएम देवरिया का परिवार बाल बाल बचा

 मनोज रूंगटा


एयरबैग खुलने से घरवालो की बची जान लखनऊ से आ रहा था परिवार

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद में आई नवागत डी एम दिव्या मित्तल का निजी कार लखनऊ के बाराबंकी में दुर्घटना हो गई जिसमें कार का एयर बैग खुलने से डीएम का परिवार बाल-बाल बच गया वहीं दूसरी कार में सवार युवक  घायल हो गया जहां मौके पर बाराबंकी के एस डीए म और क्षेत्रीधिकारी पहुंचकर डीएम के परिवार को दूसरी कार से देवरिया भिजवाने के साथ घायल को अस्पताल भेजवाया

दो दिन पूर्व डी.एम दिव्या मित्तल ने भगवान शिव का रुद्रपुर आगमन पर किया था जलाभिषेक


बताते चले की इस दिव्या मित्तल जहां भी जिलाधिकारी रही वहां गरीबों की मदद कर करती थी रविवार को देवरिया का डीएम बनाया गया जहां मंगलवार को रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जहां आज बाबा की कृपा से उनका परिवार स कुशल बच गया

जानकारी के अनुसार आई ए एस दिव्या मित्तल का परिवार लखनऊ से देवरिया आ रहा था कि बाराबंकी के समीप एक कार से टकरा गई जहां कार का एयर बैग खुलने से परिवार की जान बच गई सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...