बुधवार, 31 जुलाई 2024

एम.एल.सी डा.रतनपाल सिंह ने पिड़रा के जर्जर पुल व एप्रोच के मरम्मत की प्रमुख सचिव से की मांग

पिड़रा पुल दो जनपद के जोड़ने के साथ सैकड़ो गांव के आवागमन व व्यवसाय का है मुख्य मार्ग

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पचलड़ी मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित जर्जर पिड़रा पुल व एप्रोच को लेकर विधान परिषद सदस्य डा रतन पाल सिंह ने प्रमुख सचिव से 151 के अंतर्गत ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर पुल ब एप्रोच को अभिलंब ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि यह पुल दो जनपद को जोड़ता है जहां सैकड़ो गांव के लाखों लोगों का आवागमन के साथ व्यवसाय का एक प्रमुख मार्ग है

विगत दो साल से पिड़रा पुल का एप्रोच जर्जर स्थिति में

 डॉक्टर रतनपाल सिंह ने कहा विगत दो साल से एप्रोच जर्जर स्थिति में है जहां बढ़ते जलस्तर से हो रहे  कटान को देखते हुए बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया जाता है वहीं छोटी गाड़ी जान जोखीम में डालकर जाते हैं

श्री सिंह जर्जर प्रल एवं एप्रोच को ठीक करने की मांग की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...