विदाई समारोह में सभी ने ओमकार पांडे के कार्यशैली की सराहना की
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया जिला सूचना कार्यालय में प्रभारी के रूप मे तैनात लोकप्रिय ओंकार पांडेय के सेवानिवृत होने पर वुधवार को नागरी प्रचारिणी सभा में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
ओमकार पांडे को पत्रकारों में अंग वस्त्र व वुके देकर किया सम्मानित
समारोह मे उपस्थित पत्रकार अधिकारी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त ओंकार पांडेय को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया।
ओमकार पांडे का अनुभव अनुकरणीय शांतनु श्रीवास्तव
जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने ओंकार पाण्डेय की बहुमूल्य सेवाओं की सराहना की और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि 1989 से श्री पांडेय ने गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, गोरखपुर एवं देवरिया में अभी तक सूचना विभाग में 35 साल अपनी सेवाएं प्रदान की। उनके अनुभवों का लाभ हमेशा मिलता रहा। शासकीय सेवा में कार्य करने वाले कार्मिक का एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेन्द्र सिंह ने ओंकार पांडेय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
ओमकार पांडे प्रेस व प्रशासन के बीच सेतु का काम किया पौहारी शरण राय
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय ने कहा कि ओंकार पांडेय लंबे समय तक जनपद में प्रभारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने प्रेस तथा प्रशासन के मध्य सेतु के रूप में बखूबी अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन किया
मंडलीय उपाध्यक्ष नागेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने शासकीय अनुभव का लाभ समाज को दें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमाशंकर राव, राम प्रताप सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, विनोद द्विवेदी, विशाल मिश्रा, मनोज शुक्ला, अंबरीश मणि,राकेश नारायण त्रिपाठी सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा, मिठाई लाल, रमापति यादव, प्रह्लाद, रामाश्रय कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण आदि उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें