सोमवार, 29 जुलाई 2024

ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के बाद भी बनी है लोग वोल्टेज की समस्या जिम्मेदार मौन

मनोज रूंगटा


एक माह पूर्व 5 एम वी ए से  क्षमता वृद्धि कर 10 एम वी ए का लगाया गया था ट्रांसफार्मर

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित 33 /11 विद्युत उपकेंद्र पर लो वोल्टेज की समस्या व बढ़ते भार को लेकर विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 5 एम वी ए की जगह 10 एम वी ए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था की जनता को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी लेकिन जनता पहले से भी ज्यावे लोल्टेज की समस्या से परेशान है जिसको लेकर जिम्मेदार मौन है वहीं उपभोक्ता परेशान है

क्षमता वृद्धि के बाद पहले से भी कम वोल्टेज की आ रही है शिकायत

वताते चले कि एक माह पूर्व क्षमता वृद्धि में 10 एम वी  का ट्रांसफार्मर लगाया गया था जिसका बाकायदा जनप्रतिनिधी ने नारियल फोड़कर उद्घघाटन भी किया था तब से लेकर आज तक जनता को वोल्टेज से परेशान है उपभोक्ताओं का कहना है कि इससे पहले 5 एम वी ए के ट्रासफार्मर  से ही इससे ज्यादा वोल्टेज मिलता था 

अवर अभियंता राजा प्रसाद ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर से 11000 वोल्टेज की सप्लाई दे रही है समस्या कहां से है इसका तकनीकी जांच कराया जा रहा है








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...