मनोंज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया सावन मास के द्वितीय सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरहज के पावन तट सरयू नदी से पव़ित्र जल लाकर बाबा महिंद्रा नाथ होते हुए रुद्रपुर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जहां रास्ते में समाजसेवी ने कावड़ियो /श्रद्धालुओं पर फूल बरसा कर स्वागत किया
कांवरियों का मुस्लिम समाज ने स्वागत कर दिया एकता का संदेश अवनीश यादव
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में सुख समृद्धि को लेकर बरहज के पावन तट के सरयू नदी से जल भरकर आये ग्राम मदनपुर में मुस्लिम समाज के कांवरियों का स्वागत किया
रुद्रपुर के सिवान भभौली पर प्रधान अमित सोनकर बस स्टेशन पर अमित सोनकर खजुहा चौराहे पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि/ सपा नेता वीरेंद्र शर्मा ने अपने समर्थको के साथ कांवड़ियों का फूल बरसा कर स्वागत करते हुए जलपान कराया तक पश्चात अवनीश यादव दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र के सुख समृद्धि हेतु कामना की
कावड़ यात्रा मैं मुस्लिम समाज द्वारा कांवरियों का स्वागत गंगा जमुना की तहजीब
अवनीश यादव ने कहा की कावड़ यात्रा गंगा जमुना की तहजीब पर निकाली गई है जहां मुस्लिम समाज के लोग भी कांवड़ियों का स्वागत कर धर्म विरोधियों के मुह पर करारा तमाचा मारा है भोलेनाथ से प्रार्थना करूंगा कि ईश्वर देश के अंदर मजहव और धर्म की राजनीति करने वालो को सद्बुद्धि दे ताकि देश की एकता अखंडता ऐसे ही बरकरार रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें