शनिवार, 3 अगस्त 2024

संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े 12 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन राजस्व का हुआ निस्तारण

 संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 7. पुलिस के 2 विकास के 2 अन्य 1 कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन रुद्रपुर तहसील सभागार में ए डी एम वित्त अरुण राय की अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मात्र तीन राजस्व का निस्तारण कर दिया गया 

किसान बीमा दुर्घटना योजना के लापरवाही पर ए डी एम ने सर्वे रजिस्टार कांनुगो को लगाई फटकार लेखपाल से मांगा स्पष्टीकरण

रुद्रपुर कोतवाली ग्राम फतेहपुर निवासी नीतू निषाद की 15 जुलाई  को कुर्ना नाले में डूबने से हुई मौत में किसान बीमा दुर्घटना वीमा योजना में अब तक मृतक के परिजनों को लाभ न मिलने पर आई शिकायती प्रार्थना पत्र में एस डी एम में रजिस्टार कांनुगो सर्वे से जानकारी प्राप्त की सही जानकारी न मिलने पर संतोष निहाल को फटकार लगाते हुए लेखपाल  से स्पष्टीकरण मांगा और कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी 

समाधान दिवस में अधिकतर राजस्व के छाए रहे मामले

इसी क्रम डढ़िया निवासी तुलसी ने पुश्तैनी मकान पर पट्टीदारो द्वारा कब्जा का आरोप लगाया किरण पत्नी संतोष बेलवा राजी ने बैनामा की जमीन पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण रामसमुझ पुत्र राम जन्म निवासी कोड़र ने अपने भूमि पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया वहीं भरोहिया निवासी धीरज कुमार ने चक मार्ग पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया 

एडीएम अरुण राय ने कहा कि शासन के मनसा के अनुरूप पड़े प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय बद्घ समय में निवारण करें समाधान दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 7 पुलिस के 2 विकास 2 अन्य 1 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के 3 का निस्तारण हुआ

 समाधान दिवस में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...