शनिवार, 3 अगस्त 2024

ग्राम टड़वा में ससुराल आए व्यक्ति की गला रेत कर हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

 मदनपुर पुलिस़ ने दो अभियुक्तों को आलाकत्ल समान के साथ किया गिरफ्तार

मनोज रुगंटा

दो सप्ताह पूर्व जमीनी रंजिश को लेकर हुई थी गला रेत कर निर्मम में हत्या

रुद्रपुर देवरिया दो सप्ताह पूर्व मदनपुर थाना क्षेत्र में गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज गोला के छोटी देवरी निवासी ससुराल आए अच्छेलाल पासवान की गला रेत कर हुई निर्मम हत्या में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में मदनपुर पुलिस ने मदनपुर बरहज के बॉर्डर पर मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से आलाकत्ल कैटल  बरामद करते हुए जेल भेज दिया वताते चले कि मदनपुर थाना  क्षेत्र के  ग्राम टड़वा में 21जुलाई  को जमीनी विवाद व पुरानी रंजीश को लेकर मौसेरे भाई द्वारा अपने भाई अच्छेलाल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी

मृतक के पत्नी के तहरीर पर एक नामजस सहित 9 अज्ञात के विरुद्ध हत्या का था मुकदमा दर्ज

 मृतक की पत्नी केवला देवी पत्नी अच्छेलाल पासवान की तहरीर पर  मदनपुर पुलिस ने मु.अ.सं. मु0 106/24 धारा 103(1), 191(2), 191(3) बी.एन.एस. के तहत रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान सहित 09 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर  विवेचना कर रही थी

मुखबिर की सूचना पर मदनपुर बरहज के बॉर्डर स्थित भठठे के पास से दो को किया गिरफ्तार

 मुखवीर की सुचना पर मदनपुर पुलिस ने महेन मन्दिर मदनपुर,बरहज सीमा पर भठ्ठे के पास से एक नामजद अभियुक्त रत्तीलाल उर्फ रतन पासवान पुत्र पारसनाथ पासवान निवासी ग्राम छोटी बेवरी थाना गोला जनपद गोरखपुर सहित पुरूषोत्तम उर्फ बिट्टू पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम भैंसहा बाजार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर कुरना नाला पुल के पास झाड़यों से आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन सं UP53AW0482 बरामद कर जेल भेज दिया

हत्या में नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल एडिशनल एसपी

एडिशनल एसपी ने बताया कि 21 जुलाई को ग्राम टंडवा में ससुराल आए व्यक्ति की गला रेतकर जमीनी रंजिश में हत्या कर दी गई थी जहां मृतक के पत्नी के तहरीर पर नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज था मुखबिर की सूचना पर मदनपुर पुलिस ने मदनपुर बरहज बॉर्डर स्थित एक भठ्ठे से दो अभियुक्त को आलाकत्ल सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

गिरफ्तार करने वालो मे मदनपुर थानाध्यक्ष गोरख नाथ सरोज उ. नि .अभिषेक कुमार यादव का. अजीत कुमार मनीष कुमार गिरी  विवेक कुमार सरोज म.का. प्रियंका चौहान  रागिनी मौर्या थाना मदनपुर थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...