मनोज रूंगटा
नवंबर में तय की थी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम बेलकुंडा में बीती रात अज्ञात चोरों ने चेतू गुप्ता के घर सेंध काट कर नगद सहित लाखों के जेवरात उठा ले गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते मौके पर पहुंचकर छानबीन में लगी है परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दिए
बाप बेटी के लिए भाई बहन के लिए पाई पाई जोड़कर किया था इकट्ठा पैसा
जानकारी के अनुसार बेलकुंडा चोरिया टोला निवासी चेतू गुप्ता का वेटा छोटू बाहर में रहकर कमाते थे जो एक माह पूर्व अपने वहन की शादी करने के लिए घर आए थे जहां शादी की तैयारी में जेवरात व नगद रखे थे जो मकान बनवाने के लिए भी तैयारी की थी जहां शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंध काट कर नगदी व जेवरात उठा ले गए
पुलिस पहुंची मौके पर की छानबीन खेत में मिला टूटा बक्सा
चेतू गुप्ता के अनुसार उसे दिन भयंकर गर्मी थी जहां वह परिवार सहित छत पर सोए थे चोरों ने घर से 500 मीटर दूरी पर बक्सा ले जाकर सारा सामान निकाल लिया
बताया जाता है कि चेतू ने अपनी बेटी पिकीं गुप्ता की शादी नवंबर में तय की थी जिसके लिए सारी तैयारी की थी चेतू गुप्ता की पत्नी अशर्फी देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें