बुधवार, 14 अगस्त 2024

15 अगस्त को लेकर तैयारियां तेज, रंग बिरंगी तिरंगा झालरो से सजा सरकारी भवन

मनोज रूंगटा

तिरंगा झालरो की लड़ी से सजा रुद्रपुर कोतवाली

15 अगस्त पर स्कूली बच्चों द्वारा झांकी के साथ निकाली जायेगी प्रभातफेरी

रुद्रपुर देवरिया 15 अगस्त पर तिरंगा फहराने को लेकर सरकारी भवनो को रंग बिरंगी झालरो की लरी व तिरंगा गुब्वारा से सजाया गया है जहां रात में तिरंगा बिजली के झालरों से भवन जगमगा उठा है 

सरकारी आदेश के तहत सरकारी भवनों को तहसील, नगर पंचायत थाना ,ब्लॉक ,पंचायत भवन, सहित विद्यालय को भी रंग बिरंगी तिरंगा झालरों से सजाया गया है वही 15 अगस्त को रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों द्वारा झांकी के साथ प्रभात फेरी भी निकाला जाएगा जहां विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों में मिठाइ  वितरण किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...