मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान के तहत रुद्रपुर विधानसभा में आज रुद्रपुर ब्लाक पर पूर्व मंत्री अधानी विधायक ने मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया जो रुद्रपुर नगर से होकर ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि हमारे एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है जो 15 अगस्त तक तक चलेगा तिरंगा यात्रा का मतलब देशभक्ति का लोगों में भावना पैदा करने के साथ राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हो
तिरंगा यात्रा रुद्रपुर ब्लाक से होकर विधानसभा के क्षेत्र में किया भ्रमण
तिरंगा यात्रा विधानसभा क्षेत्र के रुद्रपुर ब्लाक मुख्यालय से पैदल एवं मोटरसाइकिल जुलूस के साथ रुद्रपुर से ग्राम पचलड़ी चौराहा होते सराँव चौराहा एकौना होते हुये नारानपुर के रास्ते रुद्रपुर ब्लाक पर समापन हुआ
तिरंगा यात्रा में राम संतोष शुक्ला श्रीमती उषा पासवान राम सुधारे पासवान जनार्दन राव छोटे सिंह दिवाकर साहनी अनिरूद्ध चौधरी विशाल द्विवेदी वीडियो पंचायत अंबिका प्रसाद साहिद कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें