गुरुवार, 22 अगस्त 2024

रूद्रपुर विकाश खण्ड के ग्राम मलपुरवा की पुनः मतगणना 17 सितम्बर को

 याचिका कर्ता ने अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ किया था याचिका दायर


पुनः मतगणना का आदेश सौंपते अपने मुवक्कील को अधिवक्ता गोपीनाथ यादव

रूद्रपुर  देवरिया  रूद्रपुर  विकास खंड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना से असंतुष्ट प्रत्याशी आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा रूद्रपुर न्यायालय में दाखिल चुनाव याचिका को एसडीएम ने सुनवाई करते हुए 17 सितंबर को पुनः मतगणना कराने का निर्देश दिया है

एस डी एम ने याची के याचिका स्वीकार करते हुए पुन: मतगणना सुरक्षा के बीच कराए जाने का दिया आदेश

रुद्रपुर खंड विकास के ग्राम मलपुरवा  में हुए प्रधान पद के चुनाव को लेकर विहित प्राधिकारी /उप जिलाधिकारी रूद्रपुर के वहाँ चुनाव याचिका आयुस उर्फ़ हिमालय यादव व हरेन्द्र यादव द्वारा अपने अधिवक्ता गोपीनाथ यादव के साथ प्रस्तुत कर मतगणना में हुई धांधली व अनुचित प्रभाव व प्रलोभन का आरोप लगाया जो क़ानूनी प्रक्रिया अपनाकर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने अंतिम रुप से याचिका कर्ता के पक्ष में आदेशित किया और याचिका स्वीकार कर दिनांक 17.09.2024को  ग्राम पंचायत मलहपुरवा के ग्राम प्रधान पद के मतगणना की पुनः मतगणना विकासखंड रुद्रपुर व पुलिस सुरक्षा के बीच कराए तहसीलदार कोर्ट परिसर मे कराये जाने का निर्देश दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...