शुक्रवार, 23 अगस्त 2024

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग भैस साहित आधा दर्जन वकरी जलकर खाक

आग की चपेट से गाय झुलसी मोटर साझकिल भी आग के चपेट मे

रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम  लक्ष्मीपुर मछरिहवा टोला मे बीती  राती झोपड़ी में आग लगने के कारण एक भैंस सहित आधा दर्जन बकरी जलकर खाक हो गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गयी परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगाना बताया गया

सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद पहुचे पीड़ित के घर

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर टोला के मछरिहवा निवासी बैजनाथ अपने पुत्र अवधेश सुदामा, प्रमोद, संदीप के साथ रहते हैं जहां सभी लोगो पशु वाधने के लिए एक झोपड़ी वनायी थी जिसमे गाय भैस सहित बकरियां बंधी रहती थी गुरुवार के बीती रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसमें एक भैंस तथा आधा दर्जन से अधिक बकरियां जलकर मर गई वहीं एक गाय गंभीर रूप से जल गई आग लगते ही गांव में अफरा तकरी मच गई जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जो आग बुझने के बाद पहुंची ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया परिजनों के अनुसार आग विद्युत शार्ट सर्किट से लगना वता रहे है सूचना मिलते ही गौरी बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद व पुलिस मौके पर पहुंचे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...