नाराज सभासदो ने बोर्ड की बैठक को बताया कोरम
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव उपस्थिति में हुआ बोर्ड की बैठक में नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी वहीं कुछ नाराज सभासदो ने नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक को कोरम बताया
नगर के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रस्ताव पारित
नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में हुआ जहां नगर के विकास हेतु आठ बिंदु पर सहमत बनी जहां वार्षिक मुल्य पर कर 2024 की नियमावली ,सफाई व्यवस्था व पथ व्यवस्था को सुदृढ़ जाने मास्टर प्लान बनाकर लागू किए जाने, नगर में सीमा विस्तार डंपिंग ग्राउंड कुड़ा निस्तारण हैतू जमीन क्रय किए जाने बथुआ रीवर फ्रन्ट के विस्तारीकरण व सुंदरीकरण तथा 5 करोड़ के लागत से नगर में नाला व सड़क निर्माण कार्य जाने पर सहमत बनी
सभासद में बोर्ड की बैठक को कोरम बताया
सभासद राजन चौधरी ने लिखित पैड पर बताया कि नगर पंचायत बोर्ड के बैठक में कोरम पूरा किया गया है जहां आनन फानन में कोई एजेंडा पर चर्चा नहीं की गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें