मंगलवार, 20 अगस्त 2024

शहीद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश के याद में न. पं.मदनपुर ने निकाला कैंडल मार्च

 मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व मे नव जवानो ने शहीद लाइंस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में निकला कैंडल मार्च

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के समोगर निवासी निवासी शहीद लांस नायक / शौर्य चक्र से सम्मानित ज्योतिष प्रकाश सिंह के याद में स्वतंत्रता दिवस पर मदनपुर नगर पंचायत के नेतृत्व में युवाओं ने मदनपुर स्थित यूनियन बैंक से कैंडल मार्च निकाला जो मदनपुर मे मेन मार्केट होते हुए शहीद के स्मारक पहुंचा जहां युवाओं ने स्मारक पर जाकर ज्योतिष प्रकाश को नमन किया 

सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ सैकड़ो युवा मदनपुर स्थित यूनियन बैंक के पास से सोमवार की संध्या जमा हुए जहां कैंडल मार्च लेकर यात्रा निकालते हुए शाहिद के स्मारक पहुंचे वहां उन्हें नमन किया

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों का छक्का का छुड़ाते शहीद हुये थे लांस नायक  ज्योतिष प्रकाश सिंह

 बताते चले की शहिद लांस नायक ज्योतिष प्रकाश सिंह समोगर गांव के डॉक्टर रामकृष्ण सिंह के पुत्र थे जो जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दुश्मनों के छक्का छुड़ाते हुए शहीद हो गए थे जहां तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह द्वारा मरणोपरांत उनके परिजनों को शौर्य चक्र का प्रशक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था

 कैंडल मार्च निकालने वालों में डॉक्टर जावेद अहमद डॉक्टर महताब शेख डॉक्टर अशोक बंगाली नितिन राव नसीम शेख इम्तियाज़ खान डॉक्टर गब्बर शेख सहित सैकड़ो युवा नौजवान थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...