मनोज रुगटा
मूरत नारायण राव आईटीआई कॉलेज के छात्रों में हुआ टैबलेट/ स्मार्टफोन का वितरण
छात्रों को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण करते पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी
रूद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण बुधवार को रुद्रपुर नगर स्थित मूरत नारायण राव आरटीआई कॉलेज में पूर्व ब्लाक प्रमुख जटाशंकर द्विवेदी द्वारा छात्रो में वितरण किया गया
टैबलेट/स्मार्टफोन पाकर छात्रो के खिले चेहरे
युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा स्मार्टफोन/टेवलैट
जटाशंकर द्विवेदी ने कहा कि आज की इस तकनीकी युग में स्मार्टफोन/टेवलैट से युवाओ को अपनी पढ़ाई और रोजगार को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा
उन्होने कहा आज युवा समग्र रूप से अपने पैर पर खड़ा होने में सक्षम हो रहा है सरकार छात्रों को स्मार्टफोन देकर स्मार्ट बना रही है मुख्य अतिथि व कॉलेज के प्रिंसिपल राममिलन शर्मा द्वारा 36 आई टीआई के छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया जहां मुख्य रूप से छात्र सहित अभिभावक उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें