मनोज रुंगटा
सुभाष मद्धेशिया को वुके देकर सम्मानित करते पदाधिकारी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के निवासी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांदू मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष को अंबेडकर नगर के गोविंद शाह के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कार्य समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए अंग वस्त्र प्रदान किया
सुभाष मद्धेशिया स्वजातीत बंधु को एक धागे में पिरोने का कार्य किया दिनेश मद्देशिया
मद्देशिया वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार मद्धेशिया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र मद्धेशिया मंत्री हीरालाल ने कहा कि सुभाष मद्धेशिया स्वजातीत बंधु को एक धागे में पिरोने का कार्य किया है जो आगे भी करते रहेंगे
राष्ट्रीय कमेटी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे मैं आजीवन ऋणी रहूंगा सुवास मद्देशिया
सुभाष मद्धेशिया ने इस सम्मान को पाकर राष्ट्रीय कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कमेटी ने जो मुझे सम्मान दिया है उसे मैं आजीवन ऋणी रहूंगा और उनके दिशा निर्देशों पर स्व जातीय बन्धु को और मजबूत करने का कार्य करूंगा
प्रान्तीय कमेटी द्वारा सम्मानित होने पर मनीष मद्धेशिया अरुण कुमार मद्धेशिया डॉ ओपी गुप्ता डॉक्टर विजय कांदू उमेश मद्धेशिया गौतम मद्धेशिया सुरेश चंद्र मोहन रमाकांत निषाद डॉक्टर घनश्याम गुप्ता आलोक गुप्ता सुरेश मद्धेशिया संजय गार्ड आदि ने बधाई दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें