मंगलवार, 27 अगस्त 2024

पत्रकार स्व .रमेश शाही की मनायी गयी पाचँवी पुण्यतिथि

 मनोज रूंगटा

  रूद्रपुर देवरिया दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार स्व. रमेश कुमार शाही उर्फ संजय शाही की 5वीं पुण्यतिथि रामचक स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में मनाया गया 

पत्रकारो ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु पत्रकार बताया

 उपस्थित पत्रकारों, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। उपस्थित लोगों ने स्व रमेश कुमार शाही को संघर्षषील, निर्भीक व जुझारु बताया

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह  रामप्रताप पाण्डेय, स्व शाही के बड़े सुपुत्र सूर्यांश शाही, संजय कुमार यादव, मोईन खान, आशुतोष शर्मा, रविकांत त्रिपाठी, अंकित कुमार पाण्डेय, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, प्रतीक सिंह, रोहित सिंह, प्रिंस गुप्ता, राकेश गोंड़, परमेश्वर  विश्वकर्मा, सज्जाद अली, सचिन सिंह, रामसहारे पाण्डेय, बृजेश दुबे, रवि कन्नौजिया आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...