मंगलवार, 27 अगस्त 2024

भाभी का अंतिम दर्शन करने आ रही ननद की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत

मनोज रूंगटा

  फाइल फोटो मृतक ननद आशा देवी

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील में अधिवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की भाभी प्रभावती देवी पत्नी छेदीलाल का निधन उनके निवास स्थान रुद्रपुर में हो गया जिन्हें देखने आ रही  यूसुफपुर गाजीपुर से नंद आशा देवी का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस घटना को सुनकर लोगों में शोक की दौड़ गयी

हृदय विदारक घटना ने नगर हुआ शोकाकुल

बताते चले की रविवार की रात्रि प्रभावती देवी पत्नी छेदी का निधन उनके निवास स्थान पर हो गया भाभी के निधन की सूचना मिलते ही उनकी नंद आशा देवी गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर से उनका अंतिम दर्शन करने हेतु परिजनों के साथ बाइक से भागी चली आ रही थी जहां दोहरीघाट बड़हलगंज मार्ग पर मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवार में शोक का लहर दौड़ गया जहां प्रभावती देवी का अंतिम संस्कार रुद्रपुर  व उनके नंद का दाह संस्कार उनके ससुराल यूसुफपुर में किया गया 

निधन का खबर सुनकर चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चन्द मद्धेशिया डॉक्टर ओपी गुप्ता डॉक्टर घनश्याम गुप्ता मैनेजर गुप्ता सुरेंद्र मिश्रा सहित अधिवक्ताओं ने घर पहुंच कर शोक व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...