हालत बिगड़ने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था शिवम
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में हुयी फूड प्वाइजनिंग मैं अस्पताल में भर्ती 90 छात्रों में आज तड़के सुबह बुधवार को मासूम शिवम की मौत हो गई
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दी
बताते चले की मेहरौना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में सोमवार को वासी छोला बच्चों को दिए जाने के कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई जिसमें 50 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई जिनको आनना फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा सहित आला अफसर मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंच गए जहां चिकित्सा की उच्च स्तरीय व्यवस्था जिलाधिकारी के देखरेख में की गई वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर संबंधित विभाग को खाने का सैंपल भी लेने का निर्देश दिया गया जहां ए डी एम के देखरेख में खाने का सेंपल लेकर झांसी लेबोरेटरी में भी भेजा गया
इलाज के दौरान आज शिवम यादव उम्र 15 वर्ष पुत्र सदानंद यादव निवासी भैंसहिया रामनगर थाना फरेंदा महाराजगंज की हालत बिगड़ गई जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ गोरखपुर पहुंचकर उसके इलाज के उचित व्यवस्था की लेकिन आज बुधवार को सुबह शिवम ने आखिरी सांस ली और उसकी मौत हो गई
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश
जांच अधिकारी से तीन दिन के अंदर मांगे रिपोर्ट
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दुख प्रकट करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश देते हुये ए एसडीएम सदर जांच पूरी कर तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट मागी हैआश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र है 272 छात्रों ने किया था भोजन
जिलाधिकारी के देखरेख में बीमार बच्चों का चल रहा है इलाज
मालूम हो कि आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में कुल 326 छात्र नामांकित हैं रविवार की रात कुल 272 छात्रों ने भोजन किया था। सोमवार की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद कई बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे बच्चों की तबीयत खराब होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर आनन-फानन में स्कूल को ही अस्थाई अस्पताल बनाकर बच्चों का इलाज शुरू किया लेकिन काफी अधिक छात्रों की तबीयत गंभीर होने लगी। इसके बाद एक दर्जन एंबुलेंस लगाकर आनन-फानन में बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेजा जाने लगा डेंगू वार्ड को अस्थाई चिल्ड्रेन वार्ड में बदल कर बच्चों को भर्ती किया गया। देर रात बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने पर नेत्र रोग वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया। डेंगू वार्ड में 38 और नेत्र अनुभाग में 18 बच्चों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार पांच छात्र पीआईसीयू में भर्ती हैं।
घटना की मजिस्टियल जाचॅ शुरू डीएम में तीन दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट
फूड प्वाइजनिंग की घटना को लेकर जिलाधिकारी सख्त हो गयी जहां उन्होंने मजिस्टियल जांच का आदेश अपर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम को देते हुये तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मागी है जिसको लेकर अपर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों से तथा विद्यालय पहुंचकर वहां के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की
सलेमपुर के सांसद में संसद में उठाया फूड प्वाइजनिंग का मामला
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के मेस संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज*
जिलाधिकारी देवरिया के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर द्वारा मेस के ठेकेदार पर वरियारपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मेस संचालित करने का ठेका निरस्त कर दिया गया है
उन्होंने बताया कि फिर से नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है प्रकरण की मजिस्ट्रेयल जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्वअध्यक्ष अवनीश यादव अस्पताल पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल-चाल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से हुए बीमार बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल लेते हुए उनके परिजनों को सांतावना दिया और ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें