सात साल से आश्वासन का घूंट पी रही है जनता
मनोज रुगंटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर का जर्जर बस स्टेशन का निरीक्षण मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता /पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने किया और कहा कि डबल इंजन के सरकार में भी बस स्टेशन दयनीय स्थिति में है जहां सात साल से यहां की जनता प्रतिनिधियो के वादो से उव चुकी है और हाईटेक बस स्टेशन बनने का सपना देख रही है
जनता को कोरा आश्वासन दे रहे हैं यहां के जनप्रतिनिधि
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक/ पूर्व मंत्री सात साल से जनता को बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं
पहले 50 लाख फिर एक करोड़ के बाद मंत्री ने 25 करोड़ के लागत से सैटलाइट बस स्टेशन बनने का किया था वादा
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले 50 लाख रुपया स्वीकृत की बात हुई थी उसके बाद एक करोड़ फिर परिवहन मंत्री ने कॉन्फ्रेंस करके 25 करोड़ के लागत से बस स्टेशन को सैटलाइट बस स्टेशन बनाने का वादा किया जहां स्थानीय विधायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पैसा स्वीकृत होना भी बताया
बस स्टैंड में बरसात का गंदा पानी लगने से दुर्दशा झेलते हैं यात्री
डबल इंजन की सरकार में लूट खसोट. सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं
सिंह ने कि यहां की जनता बरसात में दुर्दशा झेल रही है जहां बस स्टेशन के अंदर अगल-बगल के नालों का पानी सहित बस स्टेशन स्थित जर्जर सीवर से भी अपनी रिस कर परिसर में लगता है जिससे गंदगी भी फैलती है इस बस स्टेशन से देवरिया गोरखपुर बनारस आदि की बसें चला करती हैं जहां रोडवेज से प्रदेश सरकार भी लाभ कमाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा डबल इंजन के सरकार में लूट खसोट चरम सीमा पर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें