मनोज रूंगटा
बीमार बच्चों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज
रूद्रपुरदेवरिया राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में फ़ूड प्वाइजनिंग से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई जहां बीमार बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल लिया तथा उपास्थित डाक्टरो से तत्काल उपचार करने के साथ-साथ स्वास्थ्य का देख रेख करने का आदेश दिया लिया तथा विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग होने के कारण के लिए जांच टीम लगा दी
मेहराना स्थित राजकीय पद्धति विद्यालय में आज सोमवार को फूड प्वाइजनिंग होने से दो बच्चे आकाश पुत्र प्रेमप्रकाश उम्र 15 वर्ष निवासी गौरीबाजार तथा नितेश पुत्र राजू निवासी बेलवानिया सहित आधा दर्जन वच्चो की हालत बिगड़ गई जिन्हे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान इन दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा मेडिकल कालेज पहुंचकर बीमार बच्चों का लिया हाल चाल
जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को अस्पताल भेजते हुए स्वयं बीमार बच्चों का हालचाल लिया। डी एम के निर्देश पर सीएमओ के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
एहतियाती तौर पर डॉक्टरों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है। स्थिति सामान्य है
जिलाधिकारी ने विद्यालय में हुए फूड पॉइजनिंग के लिए दिया जांच का आदेश
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्यालय में हुए फूड प्वाइजनिंग को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भोजन का सैंपल एकत्रित करने का निर्देश देते हुए जांच का आदेश दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें