मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बैनामा जमीन में वृद्धि प्रस्तावित को लेकर विरोध जताते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरूण राय को एक पत्रक दिया पत्रक में अधिवक्ताओं ने कहा कि सर्किल रेट में वृद्धि प्रस्तावित आम जनता के हितों के प्रतिकूल है उन्होंने कहा कि सर्किल रेट में अकटहिया उर्फ मटियरी मैं सामान्य आवासीय दर 4900 प्रति वर्ग मीटर के स्थान पर 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया ऐसे ही अहलादपुर मरकरी में 7810 के जगह 10200 करमेल में 4900 के स्थान 6300 ग्राम होली बलिया में 4095 के जगह 6300 प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया
प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को होगे बाध्य
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर तहसील कछरांचल है जहां के लोग बाढ़ सूखा आग जैसे दैविक आपदा से पीड़ित रहते हैं ऐसी स्थिति में प्रस्तावित वृद्धि जनता के प्रतिकूल नहीं है अगर प्रस्तावित वृद्धि वापस नहीं लिया गया तो हम अधिवक्ता गण आंदोलात्मक कार्रवाई करने को बाध्य होंगे
पत्रक देने वालों में रामेश्वर मणि त्रिपाठी शशी भूषण सिंह अनिल यादव अशफाक अहमद परशुराम मिश्र सत्य प्रकाश गुप्त विकास त्रिपाठी सत्य प्रकाश सिंह राजेश मणि सत्य प्रकाश सिंह कौशल पाठक आदि अधिवक्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें