मंगलवार, 17 सितंबर 2024

25 वर्षीय युवक का सन्दिग्ध परिस्थित़ि में मिला शव.परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 मनोज रूगटां

दोस्त के घर दावत करने को कहकर घर से निकला था चंदन

मृतक के पिता घुरूहू ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकटाहिया उर्फ मटियरी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास उस समय सनसनी फ़ैल गई जब खून से लथपथ युवक का शव मिला स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 

मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी अहिरौली में तय थी 

 हत्या की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम रोते  विलखते परिजन

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनी खास के निवासी चंदन गौतम पुत्र घुरहू प्रसाद उम्र  25 वर्ष सोमवार की रात्री अपने घर यह कह कर की महाराजगंज में एक दोस्त किया भोजन करने जाना है अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 52 बी वाई 8005 से निकले जब देर रात चंदन घर नहीं पहुंचे तो परिजन फोन करने लगे लेकिन फोन नही उठा कुछ देर बाद चंदन के दूर के रिश्तेदार ममरे भाई  विकास के मोबाइल पर चैट के द्वारा मैसेज आया कि  जान खतरे में है दो हजार रुपए भेजिए विकास ने मैसेज की जानकारी परिजनों को दी।तब परिजनों ने खोज बिन शुरू की लेकिन चंदन कही नही मिला और सुबह अकटहिया गांव के प्राइमरी स्कूल के पास उसका शव मिला लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी रतन पांडे उप निरीक्षक दिनेश मौर्य पहुंचेशव  को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम भेजते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गये है मृतक दो बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी अहिरौली में तय थी मृतक के पिता घुरूहू ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरी लेकर हत्या का आरोप लगाया

 आश्चर्य ? मृतक की मोबाइल से मंगलवार की सुबह 8:40 पर ममरे भाई विकास पर आया था ऑडियो कॉलिंग

सूत्रों की माने तो मंगलवार की सुबह भी 8:40 पर मृतक के मोबाइल से ममेरे भाई विकास पर  ऑडियो कॉलिंग किया गया है मृतक के ममेरे भाई विकास ने बताया कि चंदन के मोबाइल से रात में ₹2000 भेजने को कहा जहां मैं पता पूछा तो नहीं बताया सुबह पुनः 8:40 पर इस मोबाइल से ऑडियो कॉलिंग आया था

घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की सुचना मिलते ही  फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल को रिबन से घर कर जांच में जुट गयी है

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि हत्या आपसी रंजिश प्रतीत हो रहा है पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है परिजनो द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...