मंगलवार, 17 सितंबर 2024

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ आगाज 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता सेवा अभियान

 जिलाधिकारी व न.पा अध्यक्ष के नेतृत्व मे हुयी सोमनाथ मंदिर परिसर की सफाई

मनोज रूंगटा

आज से 02 अक्टूबर तक चलेगा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 

स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

रुद्रपुर देवरिया  शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वछता अभियान का शुभारंभ जिला अधिकारी देवरिया ने किया यह आभियान आज से 02 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत चलेगा

जिसके क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के नेतृत्व में सोमनाथ मंदिर परिसर की साफ-सफाई कराई गई एवं कीटनाशक का छिड़काव कराया गया।

स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटी, नागरिकों, समुदायों के माध्यम से व्यापक चलेगा जन जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ भी है। अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटी, नागरिकों, समुदायों के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिलाधिकारी ने इस अभियान में कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया

डी एम ने जनप्रतिनिधि सहित ने आमजन से इस अभियान में शामिल होने की अपील की

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस अभियान में अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों व आमजन से इस अभियान में शामिल होने अपील करते हु शहर को स्वच्छ बनाए रखने की वात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपना को पुरा कर भारत को कचरा मुक्त बनावे अलका सिंह

न .पा अध्यक्ष  अलका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि भारत कचरा मुक्त बने और इस सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया कि वे अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के प्रयास में अपना योगदान दें।       

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन /प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय  गौरव श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक श्रद्धानन्द, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक यादवेश कुमार यादव, वरिष्ठ सफाई लिपिक काशीनाथ पाण्डेय, मनीष कुमार श्रीवास्तव, राजन सिंह, सफाई नायक एवं सफाई कर्मचारी गण उपस्थिति थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...