मोदी के जन्म दिन पर एम एल सी ने मंदिर में पूजा कर उनके दीर्घायु होने के लिए की प्रार्थना
रुद्रपुर देवरिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वाँ जन्मदिवस रुद्रपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. रतन पाल सिंह रहे मरीजों के बीच फल वितरित कर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाया।
डॉ. रतनपाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिसका नतीजा आज भारत का नाम विश्व के प्रमुख देशों में आ रहा है देश को न सिर्फ आर्थिक रूप से शक्तिशाली करने बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को उच्च मान सम्मान दिलाने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सूची नहीं है हम सब मोदी के जन्मदिन पर उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का मंत्र देश को एकजुट कर रहा है। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आज यहां मरीजों के बीच फल वितरित करते हुए मुझे गर्व है कि हम उनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं
कार्यक्रम के तत्पश्चात विदेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर पूजन के उपरांत मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, एमवाईसी डा. एसके राव, पूर्व चेयरमैन छठे लाल निगम, मोहन उपाध्याय, दिलीप जायसवाल, वीरेंद्र सान्याल, सुशील पांडेय, विकास कुमार, आदित्य, अखंड, और तेजप्रताप आदि भाजपा कार्यकर्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें