रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचरूखा निवासी सदानंद पासवान उम्र 25 वर्ष की मौत पचलड़ी के आगे झगड़ा नाला पर बाइक पुल से टकराने के उपरांत नाले में गिरने से उसकी मौत हो गयीसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया
जानकारी के अनुसार पचरूखा निवासी सदानंद पासवान पुत्र राम भरोसा सोमवार को रुद्रपुर बाजार करने आए थे जहां देर शाम अपने बाइक से अपने घर जा रहे थे कि पचलड़ी के आगे भगडा नाले पर बाइक पुल से टकराते हुए नाले में जा गिरी जहां उनकी मौत हो गई राहगीरो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया वहीं परिजन हत्या किया आशंका जाता रहे हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें