बुधवार, 18 सितंबर 2024

पितृ पक्ष में भागवत कथा श्रवण से पूर्वजों को मिलती है मुक्ति मृदुल जी महराज

 गोकर्ण धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कर श्रोता हुये मंत्र मुग्ध

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया गति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरसाना मंडल द्घारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन शिव चौक पर किया गया कथा शुभारम्भ के पूर्व एक भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाला गया जहा पुज्य महराज गंगोत्री तिवारी मृदुल जी के सानिध्य मे यजमान साहित 108 सुहागिन महिलाओ ने सिर पर कलश धारण कर  बैंड बाजे की धुन पर थिरकते हुए नाचते गाते कथा स्थल पर पहुंचे 

धूमधाम से निकली भव्य कलश शोभायात्रा

  श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ करते हुए प्रथम दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता पूज्य श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कहा इस पितृ पक्ष में भागवत कथा का बहुत ही महत्व है इस पक्ष में भागवत कथा श्रवण करने से हमारे पूर्वजों को मुक्ति मिलती है व जीवन में से पितृ दोष समाप्त होता है तथा हमारी जीवन में उन्नति होती है हमारे जब पूर्व जन्म जमांतर के पुण्य जब उदित होते है तब हमारे जीवन में ऐसे अवसर प्राप्त होते है 

महाराज श्री ने गोकर्ण धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया कथा का भव्य आयोजन बरसाना धाम मंडल द्घारा किया गया

 कथा के आयोजन में नरेश कश्यप अर्चना शर्मा मांगेराम कश्यप हिमांशु वर्मा हरि किशन वर्मा शांति वर्मा चांदनी वर्मा ईशा चौधरी रमेश सिंगल आशु सिंह तुषार पंडित बी डी मिश्रा राजाराम शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...