मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर वार संघ के अध्यक्ष सभामणि त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं की हो रही हत्या व प्राण घातक हमले को लेकर एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को एक पत्रक देते हुए हमलावरो की गिरफ्तारी के साथ अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की
माधव पुरी नदरई निवासी जिला न्यायालय कासगंज की फौजदारी अधिवक्ता मोहनी तोमर की हत्या व प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शारदा प्रसाद सिंह पर प्राणघातक हमला के विरुद्ध तहसील बार संघ के अध्यक्ष सभामनी मिश्रा महामंत्री आनन्द शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को एस डीएम रत्नेश तिवारी को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में अधिवक्ताओं की हो रही हत्या को लेकर रोष प्रकट करते हुए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता बृज बिहारी पांडे, राजेश त्रिपाठी, फणीन्द्र नाथ पांडे, रमेश मणि त्रिपाठी, शशि भूषण निगम, गोपीनाथ यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, विकास त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, राजेश्वरी मिश्रा, सत्य प्रकाश सिंह, सतीश गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रवीण पाण्डेय, अनिल कुमार यादव आदि अधिवक्ता थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें