मनोज़ रूंगटा
ट्रक की ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त दस घंटा वाद विद्युत सप्लाई हुयी वहाल
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पूर्वी बाईपास के चौराहे पर बुधवार की सुवह भोर मे आमने-सामने ट्रक की टक्कर ने गुमटी सहित ठेला व मकान में टक्टर मारते हुये नियंत्रित ट्रक वही स्थिति 33 /11 के वी लाइन के पोल में टक्कर मार दी जिससे रुद्रपुर ग्रामीण व पचलड़ी उपकेंद्र के सैकड़ो गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रही
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पूर्वी बाईपास चौराहे पर मंदिर के तरफ से नारियल लदा ट्रक व भभौली रोड से गिट्टी लगा हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गए जहां ट्रक अनियंत्रित होकर खरोह निवासी त्रिभुवन की गुमटी व जमुनहीं निवासी अवधेश की फास्ट फुड के ठेला को ठोकर मारते हुए खुटूर के मकान में घुस गया ट्रक के ठोकर से 132 के वी माही गंज से आ रही 33/ 11 के वी की लाइन जो रुद्रपुर बिजली घर आ रही थी कि पोल मे ठोकर लगने से रुद्रपुर ग्रामीण व पचलड़ी विद्युत उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति हो गई जहां अधिकारियों के प्रयास से लगभग लगभग 10 घंटे मे वहाल हो पायी
जे.ई ने ट्रक के विरुद्ध थाने मे दिया तहरीर पुलिस में नहीं किया मुकदमा दर्ज
ट्रक द्वारा विद्युत विभाग के 33/11 के वी के लाइन पर लगे एस टी पी के पोल तोड़ दिए जाने के को लेकर अवर अभियंता संगम रावत ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर ट्रक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की जहां पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें