शनिवार, 21 सितंबर 2024

शिक्षा के मंदिर में व्यावसायिक निर्माण को लेकर डीएम के नाम एसडीएम को दिया पत्रक

कहां न. पं.की भूमिका सन्दिग्ध भौतिक सत्यापन कर कार्रवाई हो

मनोज़ रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मेंन मार्केट स्थित शिक्षा का मंदिर दूग्धेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में हो रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को लेकर समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एक दर्जन लोगों के साथ जिलाधिकारी देवरिया के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम श्रुति शर्मा को एक पत्रक दिया

उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किसी भी शिक्षा संस्थान में व्यवसायिक कार्य नही कार्य कराया जा सकता -मनमथ त्रिपाठी

पत्रक में कहा कि डीएन इंटर कॉलेज दशको पुराना है जहां लगभग 2000 छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करती हैं विद्यालय परिसर में एक पुराना पाठशाला था जिसे प्रबंध तंत्र द्वारा गिरराकर व्यावसायिक अवैध निर्माण न.पं. के मिली भगत से कराया जा रहा है जिसका कार्य नीव तब पूर्ण कर दिया गया जबकि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में किसी भी शिक्षा संस्थान में व्यवसायिक कार्य के लिए रोक है 

उन्होंने एस डी एम से कहा कि मौके का भौतिक सत्यापन कर इस पर उचित कार्रवाई करें

पत्रक देने वालों में पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा संजीव कुमार गुप्ता नगर मंत्री रुद्रनाथ मिश्रा पूर्व सभासद उत्तम पांडे कैसर अली सत्येंद्र तिवारी शिवेश त्रिपाठी मनीष मिश्रा परमेंद्र कुमार त्रिपाठी दीपू नाथ चौधरी जीत बंधन आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...