शनिवार, 7 सितंबर 2024

अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से अधेड़ की हुयी मौत

 मनोज रूंगटा

      बर्थडे पार्टी से देर रात घर लौट रहे थे श्रवन

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर गौरी बाज़ार मार्ग पर कटाई चौराहा के समीप गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई वह देर रात बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहा था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया

  जानकारी के अनुसार गौरी बाजार थाना क्षेत्र के कटाई निवासी श्रवण भारती पुत्र रामजीत भारती उम्र 51 वर्ष  गांव के ही टोले पर अपने परिचित के वहाँ बर्थडे पार्टी में गए थे जहा देर रात्री वर्थडे  पार्टी से लौट रहे थे

दर्दनाक घटना से गाँव में मचा कोहराम पत्नी व बच्चे का रो रो के बुरा हाल

शुक्रवार की रात्री कटाई चौहरा के समीप रुद्रपुर की दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने  जोरदार ठोकर मार दिया जिसमे लहूलुहान हो कर पर गिर पड़े स्थानीय लोगो की मदद से श्रवण को सी एस सी गौरीबाजार ले जाया गया जहा डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

पति के मौत की खवर मिलते हीं पत्नी तारामती व मृतक के चार वच्चे सोनू हीना विजय प्रद्युमन का रो रोकर बुरा हाल था

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...