मंगलवार, 24 सितंबर 2024

रुद्रपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर नसीर अहमद सिद्दीकी का हुआ निधन

 

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के भरटोला वार्ड निवासी प्रसिद्ध डॉक्टर जनता मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर डॉक्टर नसीर अहमद सिद्दीकी उम्र 82 का निधन इलाज के दौरान गोरखपुर हो गया जो कई दिनों से बीमार थे जिनका इलाज चल रहा था

उनके निधन पर हाफिज शहादत हुसेन रिजवान  मो आमिर खाँ मजीद रिजवान् अहमद डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता मनोज रुंगटा सभासद सत्येंद्र रावत सज्जाक अली लल्लन गुप्ता मुमताज अहमद घर भरन पटेल महमूद आलम सलीम नसरुद्दीन अंसारी चांद ईदरीशी  नफीस अहमद आदि लोग पहुंच कर शोक व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...