मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर जाम की समस्या से ग्रसित है इसके जिम्मेदार आंख मूंदे पड़े हुए हैं जहां हर चौराहे पर घंटो घंटो जाम लग जाता है वहीं अस्पताल की एंबुलेंस जाम में फंसकर मरीज जान तक गवाह बैठते हैं
सरकारी अस्पताल का गेट अतिक्रमण के चपेट में, नहीं करते विभागीय लोग करवाई
जाम के झाम में फंसा सरकारी एंबुलेंस
रुद्रपुर नगर के मेंन मार्केट खजुआ चौराहा ,बस स्टेशन आदर्श चौराहा ,सेमरौना पर हुए अतिक्रमण से जारी की समस्या प्राय: रोज बन जाती है वही ठेला रवोमचा भी रोड पर लगाकर जाम का कारण बनते हैंअतिक्रमण हटाने के नाम पर होता है कोरम पुरा
व्यापार मंडल ,समाज सेवीयों द्वारा रोज अतिक्रमण को लेकर थाना समाधान दिवस से लेकर तहसील समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दी जाती हैं लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेगता , अगर अतिक्रमण हटाया भी जाता है तो केवल कागजी कोरम कर फोटो शूट करा कर योजना का इतश्री कर दिया जाता है
जाम की समस्या मेन मार्केट मे होने के कारण सरकारी अस्पताल से आधा दर्जन निकलने वाली एंबुलेंस जाम का शिकार हो जाती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें