मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछार क्षेत्र का इकलौता स्वास्थ्य केंद्र है जहां एक दर्जन से अधिक डॉक्टर सेवारत है जहां रोज मरीजों की संख्या सैकड़ो से अधिक होती है परंतु वहां का शौचालय बदहाल स्थिति में है विंग मैटरनिटी के महिला शौचालय में ताला बंद है जबकि सरकार स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा दे रही है जहां महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाती है वहीं अस्पताल में महिला शौचालय पर ताला लगा है दूसरे शौचालय पर फ्लस निकला पड़ा है बेसिंग टूटी है और शौचालय हाल बदहाल में है जैसे लगता है कि कई दिनों से कोई सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सुबह शाम शौचालय की सफाई नहीं की है
इस संबंध में स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के राव ने बताया शौचालय का फ्लश टुटने की जानकारी मिली है मिस्त्री को बताया गया है शीघ्र ही ठीक करा दिया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें