रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के निवासी राजन जायसवाल की माता लालती देवी उम्र 72 वर्ष पत्नी कोमल जायसवाल का निधन सोमवार को हो गया निधन की खबर सुनकर नगर मे शोक की लह् दौड़ गयी जिनका दाह संस्कार बैकुंठ धाम पर किया गया
उनके निधन पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मदेसिया प्रोफेसर सज्जन प्रसाद गुप्ता मनीष पांडे रोहन जायसवाल मनोज रूंगटा अधिवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता मैनेजर गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता संदीप पोद्वार आदि सैकड़ो लोगों ने शोक व्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें