शनिवार, 14 सितंबर 2024

पिड़रा पुल के जीर्णोधार का रास्ता साफ एम.एल.सी. डा. रतनपाल सिंह

 एम एल सी के पहल पर माॅडल स्टडी के लिये 52.80 रूपये लाख स्वीकृत विशेषज्ञो के साथ क्षतिग्रस्त पुल का किया सर्वे

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया देवरिया व गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाला पिड़रा पुल के जीणोंधार का रास्ता साफ हो गया है जिसके शासन द्वारा 52.80 लाख का धन स्वीकृत हो गया है

 उक्त वाते  विधान परिषद सदस्य डा रतनपाल सिंह ने माॅडल स्टडी अनुशंधान संस्थान (प्त्प्) हरिद्वार के टीम व स्थानीय अधिकारियों के साथ पुल व एप्रोच मार्ग के निरीक्षण के उपरांत एक प्रेस वार्ता में कहीं  डा रतनपाल सिह ने कहा शासन द्वारा पुल के जीर्णोधार के लिय नवीन मानचित्र एवं आगणन के सर्वेक्षण के लिए 52.80 लाख रूपये स्वीकृत हुआ है जिसका सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया है, माॅडल स्टडी के बाद सेतु के सुरक्षात्मक कार्य के लिए स्टीमेट तैयार किया जायेगा

रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में डा. रतनपाल सिह

डा रतन पाल सिंह ने कहा कि पिडरा पुल दोआबा कछार, देवरिया एवं गोरखपुर के सीमावर्ती गावो के लिए लाईफ लाईन है। पुल का एप्रोच दरकने के बाद शासन में इसका लगातार प्रयास किया जा रहा था मैने उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में गम्भीरता पूर्वक सवाल उठा कर विधान परिषद की कार्यवाही में सम्मलित कराया  जिसको शासन ने गम्भीरता से लेते हुए सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया

 उन्होने कहा मैने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी पिडरा पुल को लेकर मैं व्यक्तिगत रूप से भी अनुरोध किया था जिस पर उन्होने  काफी रूचि दिखायी जिसके वजह से सर्वेक्षण कार्य के लिए शासन से धन स्वीकृत हो पाया

सर्वेक्षण कार्य पूरा होते ही इस समस्या का स्थाई निदान हो जायेगा मै क्षेत्र के विकास कार्याे को लेकर मै निरंतर प्रयत्नशील हूँ रूद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओ में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...