गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024

न. पं.अध्यक्ष के प्रयास से रूद्रपुर के विकास के लिए लगभग 13 करोड़ रूपया हुआ स्वीकृत

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 15 परियोजना पर होगा कार्य .अध्यक्ष सुधा निगम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विकास कार्य हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अवस्थापना विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत रुद्रपुर नगर में 12 करोड़ 95 लख रुपए के लागत से 15 परियोजनाओ का विकास कार्य  स्वीकृत हुआ है

  रुद्रपुर नगर का विकाश मेरी प्राथमिकताओं में 

यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने नगर विकास उत्तर प्रदेश शासन के सचिव रविंद्र सिंह द्वारा भेजे गए पत्र की संख्या 1765 के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर नगर के विकास के लिए अनुभव केंद्र नगरी संग्रहालय प्रदर्शनी स्थल के लिए 65 लाख नगर के वार्डों में व्यवसायिक काम्पलेक्स  के लिए 122 लारव इंडोर बैडमिंटन हॉल 48 लाख विभिन्न वार्डों में बारात घर के लिए 102 लाख रेन बसेरा 35 लाख सीसी रोड नाली निर्माण 125 लाख बहुउद्देशीय खेल सुविधाएं 155 लाख पुस्तकालय स्टडी सेंटर के लिए 82 लाख सोलर पार्क 95 लाख मनोरंजन पार्क 52 लाख वार्ड में ओपन जिम 49 लाख सार्वजनिक स्थल पर स्ट्रीट फर्नीचर 53 लारव शहरी बन 36 लाख  विभिन्न वार्डों में आरो प्लांट 225 लाख  पेट क्लिनिक आश्रय 51 लख रुपए की लागत का एस्टीमेट भेजा था जिसे शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है

सुधा निगम ने बताया कि रुद्रपुर का विकास मेरी प्राथमिकताओं में है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...