एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत जय प्रकाश निषाद
मनोज रुंगटा
पूर्व मंत्री / विधायक ने किया एच. आई वी एड्स जागरूकता शिविर का शुभारंभ
रुद्रपुर देवरिया एचआईवी एड्स के रोकथाम हेतू रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने किया
जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक रहते हुए समाज को जागरूक करने की जरूरत है देश मे 14 लाख एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त उपचार प्रदान किया जा रहा है 2030 तक इस वीमारी को समाप्त करने की लिए सतत विकास लक्ष्य तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत हैएच आई वी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सबको आना आगे आना होगा पहले भी हम पोलियो जैसी बीमारियों को जागरूक रहते हुए हरा चुके हैं।
निषाद ने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज कर रही है, प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर जहाँ आम लोगों का इलाज सुचारु किया है वही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को डॉक्टर बना रही है, पूर्ववर्ती सरकारों मे स्वास्थ्य व्यवस्था अव्यवस्था के बीच चल रही थी
एच आई वी जागरूकता शिविर मे दर्जनों लोगो की हुयी जाचॅ
कार्यक्रम मे सीएमओ डा०राजेश झा स्वास्थ अधीक्षक डा एस के राव डा.सुनीता कुशवाहा, डा० अर्चना शाही,डा० सुशील मल्ल, विकास कुमार,सुशील कुमार पांडेय,जय प्रकाश यादव, डीपीएम पूनम,भाजपा नेता संगम धर दूबे,राजीव कुमार गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, तेज प्रताप गुप्ता, एचआईवी काउंसलर अनीता पांडेय, एलटी सुरेंद्र शुक्ला, वर्षा सिंह,अंजलि,रश्मि,चंदन मधुकर , शुभम गुप्ता, अंकिता सिंह, शिल्पी राव थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें