रविवार, 13 अक्टूबर 2024

नगर में दूसरे दिन भी एक दर्जन से अधिक मूर्तियां हुयी बिर्सजित

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया  रुद्रपुर नगर में स्थापित मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन रविवार को एक दर्जन से अधिक मूर्तियां सुरक्षा के बीच विर्सजित की गयी

बताते चले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 264 मूर्तियां स्थापित की गयी थी जिसमें  शनिवार को 106 मूर्ति विसर्जन के लिए बनाये गये घाटो पर  विर्सजित किया गया

संवेदनशील स्थल पर जमे रहे एस डी एम व क्षेत्राघिकारी साहित पुलिस फोर्स

 रविवार को नगर में एक दर्जन से अधिक मूर्ति पक्का चौक होकर गुजरी जहां सुरक्षा व्यवस्था में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल थाना प्रभारी रतन पांडे सहित पुलिस फोर्स लगी थी 

पक्का चौक पर  मूर्ति लदी  टेक्टर ट्राली के ठोकर से युवक का टूटा पैर डॉक्टर ने किया देवरिया रेफर

जुलुस के दौरान पक्का चौक पर एक मूर्ति लदी टैक्टर ट्राली  से ड्राइवर के लापरवाही से वही के निवासी प्रेमचंद कश्यप  को ठोकर लग गया  जिससे उसका पैर टुट  गया  पुलिस ने उसे रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजवाया जहा डाक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया

मूर्तियां लगभग 3:00 बजे रात तक विसर्जित हुयी जहां आज भी दूसरे दिन नगर की जनता को बिजली से वंचित रहना पड़ा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...