शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

समाधान दिवस में आए 14 प्रार्थना पत्र में मात्र तीन का हुआ निस्तारण

लापरवाही -हर प्रार्थना पत्र पर संबंधित हल्का लेखपाल कांनुगो की पुकार करते रहे अधिकारी

संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते मुख्य राजस्व अधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी की अध्यक्षता एवं उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के देखरेख में किया गया  जिसमें कुल 14 मामले आए और उसमें सिर्फ तीन मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया  जबकि बाकी को संबंधित विभागों को निस्तारित करने के लिए भेज दिया गया। समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्र पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा बार-बार हल्का के संबंधित लेखपाल व कांनुगो की पुकार होती रही जिसको अर्दली द्वारा बुलाकर लाया जाता था

 समाधान दिवस में राजस्व के 7 मामले पुलिस विभाग के दो मामले विकास विभाग के तीन मामले खाद्य एवं रसद विभाग के एक मामले एवं अन्य विभाग के एक मामले सामने आए जिसमें से राजस्व विभाग के सिर्फ तीन मामलों का निस्तारण हो पाया। 

मुख्य राजस्व अधिकारी को तीन बिंदु पर पत्रक देते बार संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ता

समाधान दिवस में ही तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अधिवक्ताओं ने अपने अध्यक्ष सभा मणि मिश्र एवं महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में  देवरिया सदर तहसील के अधिवक्ताओं के समर्थन ,तहसील परिसर के सामने स्थित कब्रिस्तान में उगी हुई पेड़ों की टहनियों काटने , मंझरिया गांव को यूनिकोड एलाट करने की मांग की ताकी ग्रामवासी अपनी जमीन की खरीद फरोख्त कर सके का पत्रक दिया 

पूनम देवी पत्नी सुभाष ने अपने चार बच्चों के भरण पोषण में असमर्थता जताते हुए शासन से सहायता की मांग की

 तहसील समाधान दिवस में एक मानिहर पुर निवासी पूनम देवी पत्नी सुभाष ने अपने चार बच्चों के भरण पोषण में असमर्थता जताते हुए शासन से सहायता की मांग की अमौनी खास की प्रधान अमृता यादव ने क्षतिग्रस्त चक मार्ग को लेखपाल द्वारा चिन्हित कराने की मांग की ताकि मार्ग को ठीक कराया जा सके

समाधान दिवस पर एस डी एम श्रुति शर्मा नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौडिल ई ओ नितेश गौरव थाना प्रभारी रतन पांडे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व राजस्व कर्मी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...