शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

मूर्ति विसर्जन को लेकर एस डी एम ने रूट का किया निरीक्षण लटकते तार को देखकर जे ई को लगाई फटकार

बिजली काटना कोई उपाय नहीं व्यवस्था में सुधार लावे एसडीएम श्रुति शर्मा

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर एस.डी एम ने शुक्रवार की संध्या  क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के साथ मूर्ति विसर्जन के रूट बस स्टेशन से पक्का चौक ,पक्का चौक से पुन्नी साहू चौराहा थाना होते हुए सेमरौना पुल तक का निरीक्षण किया जहां बिजली के जर्जर लटकते  व खंम्भे को देखकर विफर पडी  जहां विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजा प्रसाद को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि विसर्जन के दिन बिजली कटी रहती  है जिसको लेकर एस डी एम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि  बिजली काटना कोई उपाय नहीं है व्यवस्था  में सुधार लावे वरना कार्रवाई की जाएगी

एक साल में नहीं बदल पाया कार्यदायी संस्था नगर के व्यस्तम  चौराहे का जर्जर तार

बताते चले की लेजर पावर कंपनी द्वारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तार बदलने का टेंडर दिया गया है जिसको लेकर पेटी कॉन्टैक्टर के रूप में कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है जहां रुद्रपुर में विगत एक साल से अधिक से तार बदला जा रहा है परंतु अभी तक व्यस्ततम जगह पक्का चौक थाना रोड खजुआ चौराहा पर तार बदला नहीं गया जिससे मूर्ति विसर्जन के दिन दिक्कत का सामना मूर्ति आयोजनों को करना पड़ेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...