शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

समाजवादी पार्टी की हुयी मासिक बैठक ,सरकार के जन विरोधी नीतियों का किया विरोध

रूद्रपुर देवरिया  समाजवादी पार्टी विधान सभा रूद्रपुर की मासिक बैठक शर्मा मैरिज हॉल  में विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव के अध्यक्षता में हुयी वैठक मे  सरकार के जन विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया 

 वैठक मे पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विरेन्द्र शर्मा ने आगामी विधानसभा 2027 के  के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए रणनिति बनाई गई तथा बूथो पर कम प्रतिशत वोट को मजबूत करने की वात हुयी

वैठक मे जिला उपाध्यक्ष उद्भव नारायण सिंह  सहादत हुसैन  सतीश यादव सिकंदर यादव अमरनाथ यादव वशिष्ठ यादव रामेश्वर यादव दीनानाथ पासवान मुरारी कनौजिया राजू निषाद विजय  दिग्विजय यादव महेंद्र यादव राजाराम यादव शंभू नाथ यादव मुन्ना यादव शशांक शेखर गुप्ता अनवारू हुसैन फखरुद्दीन अंसारी राजेश यादव  सुखबीर यादव उपस्थित  थे संचालन वृजेश पासवान ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...