रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दगोनिया मे शनिवार की रात्री चोरो ने कोटेदार ओमप्रकाश सिंह के घर छत के रास्ते घुस कर स्टोर रूम से समान चुरा ले गये समान हजारो का वताया जाता है
कोटेदार ओमप्रकाश सिंह के भतीजा अधिवक्ता आशुतोष कुमार सिंह के अनुसार स्टोर रूम मे रखे अटैची व वैग तथा पुजा घर मे रखा चादी का समान ले गये अटैची में नगद रुपया सहित सामान रखा था मालूम हो कि यही चोर चोरी करने के बाद तुंरत बर्दगोनिया के टोला अनमोलपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश निषाद के घर चोरी करने पहुंचे और ताला लॉक देख चोरों ने ईट से ताला तोड़ना शुरू किया तभी घर की महिला को आवाज सुनाई दिया और उसने अपने पति को जगाया तव तक चोर ताला तोड़ दिया और दरवाजे को ढकेलकर अंदर घूस गये थे लेकिन हल्ला होने से चोर भाग निकले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें