थाना प्रभारी ने किया लाइसेंसी पटाखा दुकान के गोदाम का निरीक्षण
मनोज रूगटां
सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में लगेगी पटाखा की दुकान
रुद्रपुर देवरिया दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखा वेचने व वनाने वालो का क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी में स्थलीय निरीक्षण किया और बताया कि पूर्व की भाँति घनी आबादी से दूर निर्धारित स्थल पर ही पटाखा की दुकाने लगेंगी जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा
इसी क्रम में थाना प्रभारी में रतन पांडे में रुद्रपुर नगर के लाइसेन्सी पटाखा के दुकानदार लमुहा बाईपास स्थित मातेश्वरी ट्रेडर्स के गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर फोन के प्रोपराइटर राजेश कारूष को आवश्यक निर्देश दिया
बताते चले की दीपावली व छठ के त्यौहार को लेकर पटाखा की सैकड़ो दुकान बाजार के अंदर लगती थी जहां पूर्व के अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सतासी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दुकान लगवाई गई थी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व की भांति निर्धारित स्थल पर ही दुकान लगेगी जहां हर दुकानदार को जारी पटाखा की दुकानों का अस्थाई लाइसेंस प्रमाण पत्र लेना होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें